पोस्टर बनाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सवाई माधोपुर 4 जून। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य, जिला मुख्यालय-सवाई माधोपुर के तत्वावधान में आयोजित कला कौशल प्रशिक्षण शिविर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं द्वारा पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर (गाइड) श्रीमती अरुणा शर्मा ने बताया कि हिन्दुस्तान स्काउट गाइड द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओं द्वारा पुराना शहर स्थित रा उ मा वि (आदर्श परिसर) में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति का संतुलन बनाए रखने, अधिक से अधिक पौधे लगाने, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, वनों की कटाई से पड़ने वाले दुष्प्रभाव, वन्यजीवों का संरक्षण इत्यादि पर्यावरण चेतना संबंधी पोस्टर निर्माण किए गए, जिसमें प्रशिक्षणार्थी सभी बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) भरत लाल प्रजापत द्वारा सभी संभागियों को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिए आह्वान किया, क्योंकि मानव जीवन प्रकृति का ही हिस्सा है, और जीवन बचाने के लिए पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना आवश्यक है। इस अवसर पर संस्था के जिला कोषाध्यक्ष रघुवर दयाल मथुरिया, प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता बसवाल, महेश कुमार जेलिया, श्रीमती चंद्रकला गुप्ता, जितेंद्र कुमार साहू, शाजरा बानो, नाजरा, पूजा मुलानी, विनीता आदि स्काउट और गाइड शिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे