पाराशर ने लिया जगतगुरु संत रामभद्राचार्य महाराज से आशीर्वाद
सवाई माधोपुर 4 जून। विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर के द्वारा इन दिनों संत दर्शन संत वंदन यात्रा चलाई जा रही है। संत दर्शन यात्रा इन दिनों देश भर में सुर्खियों में है। इसके दौरान पाराशर देश भर के धार्मिक स्थलों पर पहुंच पूजा अर्चना कर प्रमुख संत जनों से भेंट कर रहे है।
विप्र संवाद ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महा सभा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष मनोज पाराशर इसी कड़ी में रविवार को नदबई के आदर्श टैगोर विद्यालय पहुंचे। पाराशर के नदबई पहुंचने पर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय कटारा, रामगोपाल शर्मा, रोहित शर्मा, देवेंद्र कुमार सहित राम कथा के आयोजक सतीश शर्मा ने भेंट कर उनके नदबई पहुंचने पर अभिनन्दन किया। यहां पाराशर ने रामकथा के आयोजन में अपनी धर्म पत्नी अनुराधा एवं बेटे समृद्ध के साथ पदम विभूषण जगतगुरूजी चित्रकूट धाम पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भेंट एवं दर्शन कर वंदन किया एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। पाराशर ने ब्राह्मण समाज की तरफ से स्वामी रामभद्राचार्य महाराज को अभिनंदन पत्र भी प्रेषित किया, साथ ही संत दर्शन यात्रा के प्रयोजन से महाराज को विस्तृत रूप से अवगत कराया। स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने पाराशर द्वारा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं युवा पीढ़ी को आध्यात्म से जोड़ने के लिए चलाई गई संत दर्शन यात्रा की सराहना करते हुए पाराशर को सुभाशीष दिया एवं पाराशर द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों को श्रेष्ठ और उत्तम बताया।
इस अवसर पर महाराज हिमांशु त्रिपाठी से भी पाराशर ने भेंट कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पाराशर की धर्म पत्नी अनुराधा, समृद्ध पाराशर, अनुराग तिवारी, देवेंद्र कुमार, गजेंद्र चतुर्वेदी, शुभम चतुर्वेदी सहित विप्र संवाद के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.