Sawai Madhopur : रैली निकालकर दिया पर्यावरण संरक्षण जनजागृति एवं चेतना का संदेश

Support us By Sharing

रैली निकालकर दिया पर्यावरण संरक्षण जनजागृति एवं चेतना का संदेश

सवाई माधोपुर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस, 5 जून 2023 के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर ‘‘रन फोर एनवायरमेन्ट’’ रैली का आयोजन किया गया।
रैली को जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, उपवन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपेन्द्र झरवाल, एसडीएम कपिल शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से अम्बेडकर सर्किल होते हुए शर्मा होटल से बरवाड़ा बस स्टैण्ड होते हुए महावीर पार्क में आकर सम्पन्न हुई।
रैली में स्कूली बच्चों, जिला प्रशासन राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, पुलिस, वन, पर्यावरण, शिक्षा इत्यादि विभाग के अधिकारीगण, प्रतिष्ठित होटलस् अमन-ए खास, बाग अन्नता इत्यादि प्रतिनिधी, एपेक्स रणथम्भौर सेविका अस्पताल के प्रतिनिधि, एन.सी.सी., स्कॉउट, रणथम्भोर आर्टिस्ट, एनजीओए विभिन्न समाजसेवी संगठन तथा पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर बच्चों में प्राकृतिक रंगो से टेटू बनवाने का खासा उत्साह भी देखा गया, इसके अतिरिक्त, पधारे लोगों ने पर्यावरण एवं वन पर स्थानीय लोकगीत भी गाए। समस्त प्रतिभागियों ने जिले व देश को स्वच्छ, सुन्दर और हरा-भरा बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा निःशुल्क जंगल सफारी भी करवायी गई।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा 26 मई 2023 से 05 जून, 2023 तक पर्यावरण संरक्षण एवं मिशन लाईफ पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *