स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन
सवाई माधोपुर 9 जून। रणथंभोर हेरिटेज सोसाइटी सोशल ग्रुप एवं अपेक्स रणथंभोर सेविका हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों हेतु गुरुवार 8 जून को शाम 3 बजे अपेक्स रणथंभौर सेविका हॉस्पिटल प्रांगण में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 100 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
केंद्र अधीक्षक अभिमन्यु सिंह ने बताया कि सर्वप्रथम प्रतियोगिता में आये हुए सभी बच्चों का वजन व हाइट लिया गया। उसके बाद राजकीय चिकित्सालय के जनरल फिजीशियन डॉक्टर अतुल जैन, वरिष्ट बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष शर्मा, जनरल फिजिशियन एंव क्रिटिकल केयर डॉक्टर मोहित मंगल की निर्णायक कमेटी ने बारी बारी से बच्चों का स्वास्थ्य, मानसिक व बुद्धिमान बच्चों की दक्षता का परीक्षण कर उसके आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया।
इस अवसर पर प्रमुख व्यवसायी कैलाश जैन, ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष किशन शर्मा व सोशल ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम व्यवस्था की कमान संभाली। अभिमन्यु सिंह ने बताया कि प्रथम पुरस्कार हेमन्त पुत्र राजेश बैरवा, द्वितीय पुरस्कार अश्मीरा पुत्री असबुद्दीन व तृतीय पुरस्कार टाइगर पुत्र रुक्मणी गुर्जर ने प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार में बड़ी सायकल, द्वितीय पुरस्कार में मीडियम सायकल व तृतीय पुरस्कार में छोटी सायकल के रूप में दिया गया।
इस अववसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ओम अग्रवाल ने कहा कि बच्चों की मुस्कुराहट देखकर माता पिता के साथ साथ घर आंगन भी चहक उठता है। बच्चों से परिवार में खुशहाल माहौल रहता है। कार्यक्रम में बच्चों ने गुब्बारे फोड़कर व खेल का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में कैलाश जैन ने सभी बच्चों को एक गिफ्ट व चॉकलेट देकर साथ आये परिजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अभिमन्यु सिंह ने बताया कि रणथंभौर हैरिटेज सोसाइटी सोशल ग्रुप व अपेक्स रणथंभौर सेविका हॉस्पिटल द्वारा जनहित में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहते हैं। भविष्य में और भी इस तरह के कार्यक्रम संयुक्त तत्वावधान में आयोजित करवाये जायेंगे।