Sawai Madhopur : स्टेप बाई स्टेप के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

Support us By Sharing

स्टेप बाई स्टेप के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

सवाई माधोपुर 5 जून। जिला मुख्यालय पर दशहरा मैदान स्तिथ स्टेप बाय स्टेप इंगलिश स्कूल का दसवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम बहुत ही शानदार रहा। विद्यालय के सभी 15 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वही लगभग 8 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए।
विद्यालय संस्था प्रधान संध्या सिंहल ने बताया की छात्र अनुभव बंसल ने 95प्रतिशत, सुहाना गुप्ता ने 94प्रतिशत, दिव्यांशु अग्रवाल ने 93प्रतिशत, छात्रा रचना मीना और लक्ष्य जैन ने 92प्रतिशत, और खुशी जैन, प्रतिष्ठा खंगार, पीयूष सनपाल ने 90प्रतिशत, कनिका अग्रवाल, परी शर्मा, पूसवन मीना, राकेश गुर्जर ने 89 प्रतिशत, राजेश मीना ने 72प्रतिशत, विकास सैनी 67प्रतिशत और इंद्र कुमार सेनी ने 64प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना अपने माता पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी प्रकार कक्षा 5 के 40 बच्चों में से 33 बच्चों ने ए ग्रेड हासिल की इसी तरह कक्षा 8 में 28 बच्चों में से 19 बच्चों ने ए ग्रेड हासिल की।
इस अवसर पर संस्था निदेशक अरविन्द सिंहल और सभी अध्यापकों द्वारा सभी बच्चों और अभिभावकों का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। बच्चों और अभिभावकों ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के अनुशासन और अध्यापकों के पढ़ाने की शैली के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था प्रधान संध्या सिंहल ने अभिभावकों को संस्था पर विश्वास कर प्रवेश दिलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!