ग्रीष्मकालीन संस्कार शिविर का समापन
सवाई माधोपुर 4 जून। महावीर नगर मंडी रोड़ पर अ.भा. जैन रत्न युवक परिषद के सौजन्य से 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन संस्कार शिविर का 4 जून को समापन समारोह हुआ। शिविर में लगभग 65 बालक बालिकाओं ने भाग लिया शिविर में सामायिक, प्रतिक्रमण, 25 बोल एवं महापुरुषों की जीवनी का शिक्षण प्रदान किया गया।
शिविर में 5 कक्षाओं के विभाजन से शिक्षण दिया गया। सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही धन्ना शालीभद्र की नाटिका प्रस्तुत करने वाले बालक बालिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया एवं सभी शिक्षकों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला संयोजक एवं संघ के संरक्षक विनोद जैन, सुरेश चंद कुश्तला वाले, जम्बू कुमार जैन एवं संघ के अध्यक्ष दीपक डांगरवाड़ा वाले, उपाध्यक्ष योगेश कुस्तला, मंत्री महेंद्र जैन करेला वाले, कोषाध्यक्ष सुशील छारोदा वाले, एवं संघ के प्रमुख कार्यकर्ता आशीष जैन, पदम जैन, रमन जैन, मुकेश जैन, चंद्रकांत जैन, मनोज जैन आदि उपस्थित थे। शिविर में शिक्षिकाओं कुमकुम जैन, श्रेया जैन, स्नेहा जैन, वंदना जैन, शिल्पा जैन, खुशी जैन के द्वारा अध्ययन कराया गया।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.