डेकवा में श्रीदास मीना की सेवानिवृती के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण समारोह
सवाई माधोपुर, 5 जून। जिला प्रभारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री भजन लाल जाटव ने कहा कि आज दलित, शोषित और पिछड़े समाज के लोग जो सक्षम हुए हैं, वह बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की ही देन है। बाबा साहब ने संविधान के लिए लड़ाई लड़ी और दबे-कुचले, शोषित वर्ग के उत्थान के लिए आरक्षण की व्यवस्था करवाई।
प्रभारी मंत्री सोमवार को डेकवा ग्राम पंचायत में मुख्य टिकिट निरीक्षक श्रीदास मीना के सेवानिवृती कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा अनावरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऐसे दुनिया में बहुत कम लोग है जो सेवानिवृति के बाद भी समाज को एक नई दिशा देना चाहते है। उन्होंने कहा कि श्रीदास मीना ने यह प्रतिमा बनवाकर पूण्य का काम किया है, उन्होंने संविधान निर्माता की मूर्ति लगवाकर यह संदेश दिया है कि जब तक अंतिम स्तर पर खड़े व्यक्ति को सक्षम नहीं किया जाता तब तक लड़ाई जारी रहेगी।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार ने बाबा साहब का सपना साकार किया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय विŸा राज्य मंत्री नमोनारायण मीना ने कहा कि श्रीदास मीना ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करवाकर सामाजिक सरोकारों की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। हमे उनसे प्रेरणा ग्रहण करनी चाहिए।
इस दौरान विभिन्न जिलों से पधारे पद गायन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इसके बाद अतिथियों ने श्रीदास मीना के घर के बाहर स्थापित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया।
इस दौरान खण्डार विधायक अशोक बैरवा, जिला प्रमुख सुदामा देवी मीना, पूर्व विधायक मोतीलाल मीना, नगर परिषद् सभापति राजबाई बैरवा, जिला परिषद् सदस्य प्रेम देवी, जन प्रतिनिधि गणपत राम मीणा, कमलेश मीणा सहित विभिन्न गांवों के सरपंच अन्य जनप्रतिनिधि तथा हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।