राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय शिविर में सवाई माधोपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबह सिंह सैमाड़ा को मिला सम्मान


जैसलमेर। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा जैसलमेर में आयोजित प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय युवा क्रांति बुनियाद शिविर 11 फरवरी से 13 फरवरी तक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संगठन की मजबूती, युवाओं की भागीदारी और महिलाओं को अधिक संख्या में जोड़ने पर विशेष बल दिया गया।

कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु, राजस्थान प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया और नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी ने शिरकत की।सवाई माधोपुर जिले से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबह सिंह सैमाड़ा ने इस शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई। उनके उत्कृष्ट कार्यों और संगठन को मजबूत करने में योगदान को देखते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शिविर के आयोजन में जैसलमेर के युवा नेता अमीन खान और जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अमर दीन फकीर ने अहम भूमिका निभाई। यह शिविर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक साबित हुआ और संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहायक रहेगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now