आठ योजनाओं के गारंटी कार्ड मिलने पर खुश हुई कल्ली देवी
सवाई माधोपुर, 30 मई। पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत भगवतगढ़ निवासी कल्ली देवी बताती है कि उनके परिवार खेती और पशुपालन से बमुश्किल अपना गुजारा करता है।
गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उसे बताया कि राज्य सरकार महंगाई राहत कैंप के माध्यम से लोगों को राहत प्रदान कर रही है। इसके लिए कैंप में जनाधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है। कैंप में सरकार द्वारा मौके पर ही पंजीयन कर लोगों को महंगाई से राहत के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे है।
इस पर कल्ली देवी अपना जनाधार कार्ड, गैस की डायरी, नरेगा जॉब कार्ड, बिजली का बिल लेकर भगवतगढ़ में लगाए गए महंगाई राहत कैंप में पंजीयन कराने पहुंची। कैंप में पंजीयन के लिए जैसे ही कल्ली देवी का जनाधार कार्ड नम्बर कम्प्यूटर में फीड किया गया वैसे ही वह राज्य सरकार की प्रमुख 8 योजनाओं इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पात्र निकली।
इस पर शिविर प्रभारी उपेन्द्र शर्मा ने मौके पर ही लाभार्थी को उक्त योजना के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। लाभार्थी कल्ली देवी मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर बहुत खुश हुई और कहने लगी कि मैं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूँ जिन्होंने घर-घर महंगाई राहत कैंपों का आयोजन करवाकर गरीबों को राहत प्रदान की।