कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक चुनाव जीतने पर मनाई खुशी किया हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ
दिनांक 13 मई को आये कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों मंे कांग्रेस पार्टी को प्रचण्ड बहुमत मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। इसके उपलक्ष्य में दिनांक 14 मई 2023, रविवार को प्रातः 9.30 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से जय सियावर रामचन्द्र की एवं जय बजरंग बली, कांग्रेस पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए शहर के ईष्ट देव चौक बाले बालाजी के मंदिर पर जाकर सामूहिक हनुमान चालिसा का मय संगीत के पाठ किया साथ बाबा श्याम के भजन गाये, हनुमान जी महाराज की आरती का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया। साथ ही बालाजी के पुजारी महाराज ने विधायक रामकेश मीना का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर हनुमान जी का चरणामृत भेंट किया।
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी महाराज से विधानसभा क्षेत्र में अमन-चैन व खुशहाली की प्रार्थना की। 13 मई 2023 को आये कर्नाटक चुनाव के परिणामों में कांग्रेस को प्रचण्ड बहुमत दिलवाने में बजरंगबली महाराज का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी पर रहा। भाजपा द्वारा कर्नाटक चुनावों मंे बजरंग बली का इस्तेमाल किया गया जिससे बजरंग बली नाराज हो गये और अपना रूख कांग्रेस पार्टी की ओर किया। ऐसे ही सियावर रामचन्द्र भगवान व बजरंग बली कांग्रेस पार्टी पर आशीर्वाद बनाये रखेंगे। केन्द्र की भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। चौक वाले बालाजी विधायक मीना के नेतृत्व मंे सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता जय बजरंग बली की झांकी के साथ चौपड़ बाजार, खारी बाजार होते हुए कांग्रेस कार्यालय देवी स्टोर चौराहे पर बजरंग बली की झांकी की आरती उतारकर बजरंग बली से प्रार्थना की कि हे बजरंग बली आप राजस्थान विधानसभा चुनावों तक कांग्रेस कार्यालय में ही विराजमान रहें जिससे आपका आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को मिले। बाजार में व्यापारी बन्धु व प्रबुद्धजनों ने विधायक रामकेश मीना का स्वागत किया और हनुमान जी की झांकी के दर्शन किऐ।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य मुकेश शर्मा, अब्दुल वहाब, शहर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. नवीन खान, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष छोटेलाल व्यास, नेता प्रतिपक्ष आकिब खान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, शहर मण्डल अध्यक्ष शहीद शाहीन, नेतराम बैरवा, बाबूलाल गुप्ता कुनकटा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लहरी प्रजापत, रामजीलाल सैनी, हिम्मतसिंह राजावत, जगदीश सैनी, अमरसिंह मीना, मुकेश सोनी, मुरारी बैरवा सरपंच, मनोज मीना, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष राकेश मीना, नगरपरिषद के पार्षद कृष्णकुमार गोयल, मुबारिक अली, मदन पचौरी, महबूब अली, इरशाद खान, महेश बैरवा, आजाद खान, मुजाहिद खान, मनोनीत पार्षद वीरेन्द्र अ्रग्रवाल, रामकेश सैनी, नेतराम बैरवा, रविकान्त मिश्रा, सुशीलादेवी बैरवा, डॉ. जुम्मा खान, गांधी जीवन दर्शन समिति से राजकुमार मिश्रा, विकास जैन, मैड़ी सरपंच हरि मीना, हिंगोट्यिा सरपंच सुरज्ञानी माली, विधायक युवा टीम से पवन मीना, एडवोकेट मुकेश कुमावत, अभिषेक राणवा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष गिरधारी धोलेटा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता, एडवोकेट बृजनन्दन दीक्षित, वरि. कांग्रेसी हरिगोपाल शर्मा, हनुमान नारौली, एडवोकेट राजेशकुमार शर्मा, हनुमान लोहे वाले, गिरधारी ठेकेदार, पुरूषोत्तम टल्लन, अब्दुल समद पूर्व पार्षद, मनीष सांगवान, गौरव शर्मा, सुनीलकुमार प्रजापत, एडवोकेट राजेश जैमिनी, एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा, सौरभ बरड़िया, कैलाशचन्द खण्डेलवाल, रविप्रकाश आदिवासी, वैद्य कालूराम मीना, मदन मण्डी, फरेबी मीना, पूर्व सरपंच मोती माली, दिनेश माली चिरौली, महात्मा ज्योतिबा फुले अध्यक्ष विष्णु सैनी, युवा नेता इमरान खान, विकास शुक्ला आदि सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.