जन-जन को खुशियां बांटने वाले जननायक मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत
सवाई माधोपुर, 18 मई। पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के गांव गणेशगंज निवासी रामफूल खेती और पशुपालन से बमुश्किल परिवार का गुजारा चला पाता था। आर्थिक तंगी के चलते उसका घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में रोजाना ढेरों समस्याओं का सामना करना रामफूल के लिए आम बात हो गई थी। परन्तु जब उसे उनके गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि राज्य सरकार महंगाई से आहत गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर लगा रही है और आज उनकी ग्राम पंचायत रजवाना में महंगाई राहत कैंप लग रहा है। कैंप की जानकारी मिलने पर उसकी आस जगी कि राहत मिलेगी और घर-परिवार चलाना आसान होगा और वाकई यह हुआ भी जब रामफूल महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जनाधार कार्ड, बिजली का बिल, गैस की डायरी एवं जॉब कार्ड लेकर पहुंचा।
कैंप में जनाधार से रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कम्प्यूटर ऑपरेटर ने उसे बताया कि आप राज्य सरकार की प्रमुख 9 योजनाओं इंदिरा गांधी गेस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क 100 यूनिट घरेलु बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क 2000 यूनिट कृषि बिजली, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्र हैं।
रामफूल की पात्रता साबित होने पर शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा ने हाथों-हाथ उसे उक्त 9 योजनाओं के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के हस्ताक्षरसुदा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। गारंटी कार्ड मिलने पर रामफूल ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि उक्त सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने से मुझे जीने का सहारा मिलेगा, इन योजनाओं की मदद् से अब जिन्दगी के कामकाज आसान होंगे। उसने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जन-जन को खुशियां बांटने वाले जननायक है।