अतिथियों ने विजेता युवाओं को किया पुरस्कृत
सवाई माधोपुर, 18 मई। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र और आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय की ओर से गुरूवार को जिला मुख्यालय पर जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे युवा उत्सव के आयोजनों के माध्यम से युवाओं में अपनी कला और संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। वहीं भारतवर्ष की विविधता में एकता का संगम देखने को भी मिलता है।
कार्यक्रम में भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से स्टाल लगाकर चित्र, फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शनी, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता आंदोलन 1857 की क्रांति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विभाग की ओर से नेमीचंद मीणा द्वारा युवाओं के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मौखिक प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी युवाओं और अतिथियों को कैप, साहित्य सामग्री और अन्य प्रचार सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में जिले के 15 से 19 आयु वर्ग के बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के पंच प्रण मंत्र पर आधारित कार्यक्रम में युवाओं के लिए भाषण, कविता लेखन, चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक और राज्य सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, जिला परिषद सहित विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाकर चित्र, प्रदर्शनी, मॉडल और प्रचार सामग्री माध्यमों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी युवाओं को दी गई।