Sawai Madhopur : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सवाई माधोपुर, 18 मई। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।
सांसद ने जिले में चल रहे विकास कार्यो के शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में उनके कर कमलों द्वारा करवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च से होने वाले साईकिल, लेपटॉप, पट्टा वितरण सहित अन्य राजकीय समारोह एवं कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत वंचित पात्र लाभार्थियों योजना से जोड़कर उन्हें भुगतान करने के आदेश प्रदान किए। जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना में विगत वर्षो में जो पात्र लाभार्थी योजना से वंचित रहे गए हैं उन्हें चिन्हित कर योजना के लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एनएचएम द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी लेकर एनएचएम के अन्तर्गत बनने वाले भवनों के लोकार्पण जन प्रतिनिधियों से करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी योजनाओं का दुरूपयोग कर अवैध रूप से सरकारी खजाने का नुकसान पहुंचाने वाले निजी अस्पतालों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सांसद ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत खाद्य सामग्री में मिलावट करने वाले मिलावट खोरो एवं नकली तेल घी बेचने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए है।
बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य योजनाओं मंे निर्मित उन सड़को की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश एसई पीडब्ल्यूडी को दिए है जो अभी गरन्टी परियड में चल रही है और क्षतिग्रस्त हो गई है ताकि उनकी मरम्मत का कार्य संबंधित ठेकेदारों से बिना किसी अतिरिक्त खर्च के करवाया जा सके। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से पुराने शहर में जामा मस्जिद के पास नाले को पाट कर बनाई जा रही सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेकर शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनका जनप्रतिनिधियों से लोकार्पण करवाने के निर्देश दिए।
सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फार्म पौण्ड सहित कृषि विभाग की अन्य योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है ताकि जिले के अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें। उन्होंने इसके अतिरिक्त शहर के नालों की पूर्ण सफाई करवाने के निर्देश भी नगर परिषद के अधिकारियों को प्रदान किए है। उन्होंने इसके अतिरिक्त शिक्षा, आरयूआईडीपी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, वाटरशेड आदि विभागों की योजनाओं की समीक्षा भी की।
बैठक में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी, गंगापुर सिटी प्रधान मंजू गुर्जर, चौथ का बरवाड़ा प्रधान सम्पत पहाड़िया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, उप निदेशक कृषि रामराज मीना सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now