जैव विविधता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
सवाई माधोपुर 22 मई। निःशुल्क चित्रकला प्रशिक्षण शिविर के दौरान विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर वन विभाग, बाघ परियोजना रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान एवं स्वयं सेवी संस्था रणथम्भोर स्कूल ऑफ आर्ट एंड वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को प्रातः 6 बजे से 6-विज्ञान नगर रणथम्भोर रोड़ शिविर स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें निबन्ध, स्लोगन, भाषण, पेंटिंग कॉम्पटीशन के साथ जैव विविधता की प्रत्यक्ष जानकारी प्रदान करने हेतु वन विभाग द्वारा वन भ्रमण कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में लगभग 90 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। संस्था अध्यक्ष एम डी पाराशर ने वन भ्रमण के दौरान रणथम्भौर की जैव विविधता के बारे में सभी को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की एवं बताया कि हमें पृथ्वी पर पाए जाने वाली जैव विविधता की रक्षा करनी होगी। जिसके लिए सभी को तन मन से प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी को कार्यक्रम के संयोजक आयुष पाराशर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही बताया कि आज की प्रतियोगिता के विजेताओं को शिविर के अंत मे पुरस्कृत किया जाएगा।