Sawai Madhopur : बाबूलाल की आंखों में छलके खुशी के आंसू

Support us By Sharing

बाबूलाल की आंखों में छलके खुशी के आंसू

सवाई माधोपुर, 18 मई। पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत रजवाना निवासी बाबूलाल खेती व पशुपालन से बहुत मुश्किल से अपना और परिवार को गुजारा चलाता है। जब उसे उनकी गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि आज उनके गांव की बड़ी स्कूल में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर लग रहा है। शिविर में सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी दिए जा रहे है।
इस पर बाबूलाल अपना जनाधार कार्ड, गैस की डायरी, बिजली का बिल, जॉब कार्ड लेकर ग्राम पंचायत रजवाना में लग रहे महंगाई राहत कैंप में पहुंचा। कैंप में पहुंचकर उनके हैल्प डेस्क पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी ली और टोकन लेकर लाईन में लग गया। जब कम्प्यूटर ऑपरेटर ने बाबूलाल का जनाधार कार्ड नम्बर कम्प्यूटर में फीड किया वैसे ही वह राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं में से 8 योजनाओं इंदिरा गांधी गेस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन का पात्र मिला।
बाबूलाल की पात्रता साबित होने पर शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा ने हाथों-हाथ बाबूलाल को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के हस्ताक्षरसुदा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। मुख्यमंत्री गारंट कार्ड पाकर बाबूलाल की आंखों में खुशी के आंसू छलक गए। उसने कहा कि इस महंगाई के काल में इतनी सारी योजनाओं का लाभ एक साथ मिलने से मेरे परिवार को महंगाई से राहत मिलेगी। इसके लिए मैं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!