ममता मीना के लिए संजीवनी बनी पालनहार योजना
सवाई माधोपुर, 18 मई। प्रदेश में 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविर जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित हो रहे है। ऐसा ही एक मामला पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत बिच्छीदोना में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में देखने को मिला। यहां पर पीपलवाड़ा नदी निवासी ममता मीना ने शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर किशन मुरारी मीना को विधवा श्रेणी में पालनहार योजना का लाभ दिलवाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
शिविर प्रभारी ने इस पर कार्यवाही करते हुए तुरन्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कैंप प्रभारी को ममता मीना को विधवा श्रेणी में पालनहार का लाभ दिलाने के आदेश दिए। शिविर प्रभारी के आदेशानुसार सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार मीना, शहबाज आलम एवं शिर्वानी ने हाथों-हाथ शिविर स्थल पर ही प्रार्थी ममता मीना के दस्तावेजों की पूर्ति कर पालनहार योजना के लिए आवेदन करवाकर मौके पर ही स्वीकृति जारी की और उसे पालनहार योजना से जोड़ दिया। शिविर में यह सब काम इतनी जल्दी-जल्दी होते देख ममता मीना बहुत खुश हुई। उसने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि पालनहार का लाभ मिलने से मैं अपने बच्चे की देखभाल, पालन-पोषण अच्छी कर सकूंगी। इसके साथ ही मैं अपने बच्चे को स्कूल भी भेज सकूंगी। उसने कहा कि सरकार की ऐसी योजना गरीबों एवं जरूरतंदों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।