मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर खुशी से खिला किशनी देवी का चेहरा
सवाई माधोपुर, 17 मई। सवाई माधोपुर जिले की पंचायत समिति गंगापुर सिटी में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में पंजीयन कराने पहुंची ग्राम पंचायत खूंटला सलोना निवासी किशनी देवी को राज्य सरकार की प्रमुख 10 योजनाओं में से 8 योजनाओं का लाभ प्राप्त होने उनके चेहरा खुशी से खिल गया।
किशनी देवी ने बताया कि उसे गांव के अध्यापक विजेन्द्र कुमार मीना ने राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों संग अभियान शिविर की पूर्ण जानकारी देते हुए इसके लाभ के बारे में बताया। इस पर किशनी देवी अपना जनाधार कार्ड, गैस की डायरी, बिजली का बिल एवं जॉब कार्ड लेकर पंचायत समिति गंगापुर सिटी में लगाए गए महंगाई राहत कैंप में पहुंची। कैंप में जनाधार कार्ड से पंजीयन कराने के बाद किशनी देवी सरकार की प्रमुख 8 योजनाओं इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री 100 यूनिट निःशुल्क बिजली, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की पात्र मिली।
शिविर प्रभारी ने पात्रता साबित होने पर मौके पर ही किशनी देवी को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के हस्ताक्षरसुदा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। गारंटी कार्ड मिलने पर किशनी देवी ने कहा कि अब मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है मेरा लाभ पक्का हो गया है। मैं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को ऐसी योजनाओं का संचालन करने के लिए ह्रदय से धन्यवाद देती हूँ।