मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा
सवाई माधोपुर, 17 मई। निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा मरूधरा का मान-स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार के मुख्य आतिथ्य में बुधवार, 17 मई को इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान सभागार जयपुर में हुआ।
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत “रेट्रोफिटिंग टू ट्विन पिट अभियान” में सराहनीय कार्य करने पर राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले को द्वितीय स्थान मिलने पर सवाई माधोपुर जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना को पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार, महानिदेशक इन्दिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान कुंजी लाल मीना एवं निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रताप सिंह ने राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया।
सवाई माधोपुर जिलें को यह सम्मान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत राजस्थान में सर्वाधिक शौचालय रेट्रोफिटिंग करवाये जाने पर प्राप्त हुआ। सवाई माधोपुर जिले को राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त करने पर समस्त अधिकारियों व कार्मिकों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को हार्दिक बधाईयां दी।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला परिषद सवाई माधोपुर के जिला परियोजना समन्वयक बलवन्त सिंह सहित अन्य जिलों के सीईओ व डीपीसी भी मौजूद रहे।