Sawai Madhopur : विधायक अबरार ने भूमि पूजन कर रखी त्रिनेत्र गणेश महाद्वार की आधारशिला


विधायक अबरार ने भूमि पूजन कर रखी त्रिनेत्र गणेश महाद्वार की आधारशिला

सवाई माधोपुर 22 मई। जिला मुख्यालय पर हम्मीर सर्किल से रणथंभौर जाने वाला मार्ग अब नए स्वरूप में नजर आएगा। जिला मुख्यालय पर आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं को सवाई माधोपुर की पहचान से रूबरू करवाने के लिए रणथंभौर मार्ग पर हम्मीर सर्किल के पास सोमवार को स्थानीय विधायक दानिश अबरार ने भूमि पूजन कर महाद्वार के निर्माण की आधारशिला रखी।
विधायक ने बताया कि करीब 80 लाख की लागत से बनने वाला यह महाद्वार देशभर से आने वाले त्रिनेत्र गणेश के दर्शनार्थियों व रणथंभौर भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए पथ प्रदर्शक बनेगा। उन्होने बताया कि रणथंभौर दुर्ग जाने वाले पर्यटक व श्रद्धालु दुर्ग स्थित देश के एकमात्र त्रिनेत्र गणेश मंदिर के इतिहास व सवाई माधोपुर की पहचान से रूबरू हो सके, इसके लिए रणथंभौर मार्ग पर एक महाद्वार का निर्माण करवाया जा रहा है। जल्दी ही इस महाद्वार का निर्माण पूर्ण होने से रणथंभौर मार्ग अब सजे संवरे रूप में नजर आएगा।


यह भी पढ़ें :  मकर संक्रान्ति पर राज्यपाल की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now