विधायक रामकेश मीना ने किया इन्दिरा रसोई का निरीक्षण
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने अपने निज निवास देवी स्टोर चौराहा पर संचालित इन्दिरा रसोई का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक मीना ने भोजन प्राप्त करने वालों गरीब, असहाय व जरूरतमन्दों से भोजन की गुणवत्ता को लेकर वार्ता की जिस पर सभी ने भोजन को उच्च गुणवत्तापूर्ण बताया। साथ ही विधायक ने इन्दिरा रसोई के स्टाफ से लगातार शुद्ध, ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की मंशा ‘‘कोई भूखा न सोए’’ के अनुरूप यह इन्दिरा रसोई विधायक निवास पर कोरोना काल से ही संचालित की जा रही है। इन्दिरा रसोई में गरीब, असहाय व जरूरतमन्द व्यक्तियों को सम्मानपूर्वक एक स्थान पर बिठाकर दो वक्त का भोजन करवाया जाता है। इस इन्दिरा रसोई में किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाता है। लाभार्थी से लिये जाने वाले शुल्क 8 रू. का भुगतान विधायक रामकेश मीना द्वारा किया जाता है। इस इन्दिरा रसोई से कई लाभार्थी लाभांवित हो रहे हैं।