Sawai Madhopur : संभागीय आयुक्त ने किया महंगाई राहत कैंपों का औचक निरीक्षण

Support us By Sharing

जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना महंगाई राहत कैंप का लक्ष्य: संभागीय आयुक्त

सवाई माधोपुर, 26 मई। संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा ने शुक्रवार को पंचायत समिति खण्डार की ग्राम पंचायत नायपुर में लगाए गए महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का औचक निरीक्षण का व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
संभागीय आयुक्त ने महंगाई राहत कैंप में उपस्थित सभी ग्रामवासियों को राज्य सरकार की प्रमुख 10 जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि जन-जन तक राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर का लक्ष्य है।

कार्मिकों से उनके विभाग द्वारा दिए जा रहे लाभों की संभागीय आयुक्त ने ली जानकारी 
कार्मिकों से उनके विभाग द्वारा दिए जा रहे लाभों की संभागीय आयुक्त ने ली जानकारी 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उन्होंने शिविर प्रभारी एवं अन्य कार्मिकों को ज्यादा से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए जाने वाले काउन्टरों पर जाकर पर्याप्त कार्डो की व्यवस्थाओं को जांचा। साथ ही उन्होंने लाभार्थियों को कार्ड वितरित करने से पूर्व गारंटी कार्डो पर लेबल लगाकर लाभार्थियों को कार्ड वितरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संभागीय आयुक्त ने नियमानुसार विभागीय योजनाओं के बैनर लगाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने प्रत्येक विभाग के कार्मिकों से उनके विभाग द्वारा शिविरों में किए जा रहे अपने-अपने विभागों के कार्यो की सम्पूर्ण जानकारी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने नायपुर में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाइन के समय तोड़ी गई सड़क की मरम्मत नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विभाग के कनिष्ठ अभियंता को शीघ्र ही सड़क मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड किये वितरित 
संभागीय आयुक्त ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड किये वितरित 
संभागीय आयुक्त ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड किये वितरित 
संभागीय आयुक्त ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड किये वितरित
संभागीय आयुक्त ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड किये वितरित 
संभागीय आयुक्त ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड किये वितरित

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने लाभार्थियों को लेबल लगे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किए।
इस दौरान एसडीएम बंशीधर योगी एवं विकास अधिकारी आदेश मीणा ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं राजस्व विभाग, पंचायत राज विभाग के कार्यो के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त आवश्यकता वाले आमजन को आबादी भूमि में पट्टा वितरण एवं नरेगा के नए जॉब कार्ड तथा पेंशन से संबंधित परिवाद भी सुलझाए गए।

 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर आई खुशी 
मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर आई खुशी
 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर आई खुशी 
मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर आई खुशी

बीएसओं धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि नायपुर ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में धापू पत्नी कान्हा कीर को 6 योजनाओं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री 100 यूनिट बिजली योजना, मुख्यमंत्री 2000 यूनिट कृषि बिजली फ्री योजना एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। गारंटी कार्ड मिलने पर लाभार्थी का चेहरा खुशी से खिल गया और लाभार्थी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का व्यक्त किया आभार प्रकट किया।
इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, तहसीलदार तुलसीराम शर्मा, नायब तहसीलदार बसंत कुमार शर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी जगदीश मित्तल, प्रवर्तन अधिकारी रिपुदमन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!