Sawai madhopur : सवाई माधोपुर जिले को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अर्चना मीना का नवाचार आत्मनिर्भर सवाई माधोपुर डिजिटल मुहिम को किया लॉन्च

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर जिले को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अर्चना मीना का नवाचार आत्मनिर्भर सवाई माधोपुर डिजिटल मुहिम को किया लॉन्च

सवाई माधोपुर 25 मई। स्वदेशी जागरण मंच राजस्थान क्षेत्र की महिला प्रमुख, स्वावलंबी भारत अभियान की राष्ट्रीय सह-समन्वयक एवं सवाई माधोपुर जिले में सामाजिक सरोकार से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को अपने नवाचारों से सफल बनाने हेतु जिले भर में लोकप्रिय समाज सेविका अर्चना मीना ने जिले को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और नवाचार करते हुए आज ष्आत्मनिर्भर सवाई माधोपुरष् डिजिटल मुहिम को लॉन्च किया है।
इस अवसर पर अर्चना मीना ने कहा कि देश भर में आज स्वरोजगार को अपना कर युवा एवं महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं। यह सुखद अनुभव मुझे हर कदम पर हुआ है। लेकिन मुझे यह भी लगता है कि इन प्रयासों और नवाचारों को एक सकारात्मक प्रोत्साहन, पहचान और सम्मान की आवश्यकता है।
अर्चना ने बताया कि हमारे जिले में भी ऐसे जुझारू, मेहनती और स्वाभिमानी भाई-बहनों की एक बड़ी संख्या है। हम सबका यह सामूहिक उत्तरदायित्व बनता है कि हम उन्हें मंच प्रदान कर उनकी उपलब्धियों को पहचान दिलवाएं ताकि उनमें अपने व्यवसाय के प्रति गौरव की भावना बढ़े और नवीन उत्साह का संचार हो। हमारा सवाई माधोपुर जिला स्वरोजगार एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में संपूर्ण देश में अपनी एक अलग पहचान बनाए, प्रदेश व देश के अन्य बंधु-बहनों के लिये प्रेरणा बनें।
अर्चना ने बताया कि यदि क्षेत्र के किसी भी भाई-बहन ने स्वरोजार को अपनाया हुआ है तो वह अपने सपने, अपने संघर्ष और अपनी सफलता की कहानी एक वीडियो के रूप में जिसमें अपनी व अपने व्यवसाय या प्रकल्प की पूरी जानकारी, उस प्रकल्प से लाभान्वित हो रहे परिवारों की जानकारी देते हुऐ जिलेवासियों के नाम आपना संदेश बनाकर भेज सकते हैं। उस वीडियो को उनके द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जाएगा।
अर्चना ने कहा कि स्वरोजगार करने वाले भाई-बहनों द्वारा अपने व्यवसाय की जानकारी देने वाला वह वीडियो स्वावलंबी भारत अभियान के देशव्यापी जनजागृति आंदोलन में एक महत्वपूर्ण उदाहरण की भूमिका निभाएगा। इससे ना केवल उनके प्रयासों को बल्कि उनके व्यवसाय को भी एक नई पहचान मिलेगी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!