सवाई माधोपुर की बेटी पायल पार्लियामेंट में सम्मानित
सवाई माधोपुर 15 सितम्बर। केन्द्रीय विद्यालय क्रं.1, कोटा में कक्षा 12 वीं कला में अध्ययनरत सवाई माधोपुर की बेटी कु. पायल राजावत पौत्री राम सिंह राजावत को मिनिस्ट्र आफ पार्लियामेन्ट अफेयर्स द्वारा सम्मानित किया गया।
सुमेर सिंह राजावत ने बताया कि पायल को यह सम्मान केन्द्रीय विद्यालय की युवा संसद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन हेतु 1 सितम्बर 2023 को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्जुन राम मेघवाल, कानून एवं न्याय मंत्री, भारत सरकार के द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की। 1 सितम्बर को इन्होने संसद भवन का भ्रमण किया, लोक सभा, राज्य सभा एवं सेन्ट्रल हाॅल भी देखा। पायल के द्वारा संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में के0वि0 क्रं01, कोटा के 55 विद्यार्थियो के साथ के0वि0क्रं01, जयपुर में प्रतिभाग किया तथा संभाग स्तर पर टीम के विजेता होने पर जोनल स्तर पर के0वि0 कोलाबा मुम्बई में के0वि0क्रं.1, कोटा की टीम के साथ प्रतिभाग किया। जोनल लेवल प्रतियोगिता में क0वि0क्रं01, कोटा की टीम प्रथम रनरअप रही। जोनल लेवल पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 8 प्रतिभागियों को रेंक प्राप्त हुई उनमें से कु. पायल राजावत भी एक है। कु. पायल ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि में उनके परिवार के मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन का बडा योगदान रहा है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।