नदबई में सवाईमाधोपुर के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. कैलाश चंद सोनी और डीपीएम सुधीरेंद्र कुमार शर्मा की टीम ने नदबई 108 एंबुलेंस का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता और चिकित्सा उपकरणों की स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से किया गया। डिप्टी सीएमएचओ और उनकी टीम ने एंबुलेंस के भीतर मौजूद चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों और अन्य सुविधाओं की गहन जांच की। साथ ही एंबुलेंस में मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की सटीकत से जांच की। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि, 108 एंबुलेंस में सभी आवश्यक सुविधाएं और चिकित्सा उपकरण पूरी तरह से कार्यरत हैं और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
निरीक्षण के बाद डॉ. कैलाश चंद सोनी ने एंबुलेंस के पायलट और नर्सिंग स्टाफ से उनकी ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्या के बारे में चर्चा की। उन्होंने एंबुलेंस कर्मियों को निर्देश दिया कि, यदि किसी उपकरण में समस्या आए तो उसे तत्काल प्रभाव से सही कराया जाए, ताकि मरीजों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और एंबुलेंस की कार्यप्रणाली हमेशा सुचारू रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान टीम ने एंबुलेंस सेवा की तारीफ की और इसे बेहतर बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस प्रकार का निरीक्षण एंबुलेंस सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में सहायक साबित होता है। निरीक्षण के दौरान भरतपुर जिले के 108 एंबुलेंस प्रभारी अखैराम चौधरी, एंबुलेंस पायलट दिनेश चौधरी और नर्सिंग स्टाफ सीताराम प्रजापत भी मौजूद रहे।