सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से गांधी मित्र उदयपुर अर्ध कुंभ के लिए रवाना
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा गांधी दर्शन पर आधारित अर्धकुम्भ उदयपुर मे आयोजित हो रहा है, जिसमे शांति एवं अहिंसा विभाग सवाईमाधोपुर के जिला संयोजक विनोद जैन के निर्देशन मे जिला सह संयोजक संतोष स्वामी के नेतृत्व सवाईमाधोपुर जिले गाँधी मित्र उदयपुर के लिए रवाना हुये, जिला संयोजक विनोद जैन ने बताया की गाँधी वादी जन नायक प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत की मँसानुसार सवाईमाधोपुर जिले उपखण्ड स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ का गठन किया जा चूका है, जिला सह संयोजक संतोष स्वामी ने बताया की शांति अहिंसा विभाग सवाईमाधोपुर मे 33/ महिलाओ को भी प्राथमिकता दी गई है साथ ही जिले मे लगभग 5000 गाँधी मित्र बनाये जा चुके है जो गाँधी दर्शन को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है, इस अर्ध कुम्भ मे मीनू कुमारी मीणा, सलीम मिर्जा,तूफान पंवार,जाकिर शाह,मनीष जैन,तोताराम, श्रीराम योगी, बनवारी लाल बैरवा, ज्योति शर्मा, प्रीती जैन, ललिता मीणा क़ीमत सैनी शाहीन अंसारी, काजल शर्मा, शकुंतला वर्मा ममता नायक मनीषा बैरवा, मुबारिक खलीफा, मोहम्मद जाहिद शिर्वानी,वसीम अकरम,रामजीलाल बैरवा जगदीश सैनी,हरकेश कोली, सोराम मीणा, तेजराम मीणा सहित 53 गाँधी मित्र अर्ध कुम्भ मे भाग लेंगे

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।