अहिंसा सम्मेलन के लिए रवाना सवाई माधोपुर के गांधी मित्र
सवाई माधोपुर 4 अगस्त। शांति एवं अहिंसा विभाग संभाग स्तरीय एकदिवसीय अहिंसा सम्मेलन का आयोजन करौली जिले के महावीर में आयोजित किया जा रहा है। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ सवाई माधोपुर के संयोजक विनोद जैन के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर जिले के सभी उपखंड से गांधी मित्र रवाना हुए।
शांति एवं अहिंसा विभाग सवाई माधोपुर के जिला सह संयोजक संतोष स्वामी ने बताया कि संभाग स्तरीय अहिंसा सम्मेलन मे जिला संयोजक विनोद जैन के निर्देशन में सभी उपखंडो अहिंसा वादी गांधी मित्रों का चयन किया गया है जो अपने अपने क्षेत्र में शांति एवं अहिंसा के विषय पर काम कर रहे हैं। पिछले वर्ष से सवाई माधोपुर जिले में विनोद जैन के नेतृत्व में प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शांति और अहिंसा विभाग अपनी टीम खड़ी कर रहा है और गांधीवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। सवाई माधोपुर से शिव प्रकाश कांवरिया बोली से जाकिर शाह चैथ का बरवाड़ा से बनवारी लाल बैरवा खंडार से मुरारी लाल बैरवा गंगापुर से विकास जैन वजीरपुर से जाहिद फारुकी मलारना डूंगर से आसिफ खलीफा के नेतृत्व में उपखंड स्तरीय टीम भाग ले रही है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।