शिवाड़ में सावन महोत्सव का शुभारम्भ आज से

Support us By Sharing

शिवाड़ 21 जुलाई। कस्बे के घुष्मेश्वर महादेव मंदिर में महीने सावन महोत्सव कार्यक्रम शुभारंभ सोमवार को शोभा यात्रा ध्वजारोहण के साथ होगा।
घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सोमवार को 11 बजे गौतम आश्रम से मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा प्रमुख शिव लहरी होंगे अध्यक्षता हरदेव अर्जुन ज्योतिषाचार्य पंजाब करेंगे एवं आशीर्वाद महाराज मनीष दास निवाई होंगे। इन सभी अतिथियों का स्वागत मंदिर पदाधिकारी साफा माला पहना कर करेंगे। शोभा यात्रा के आगे बजरंग दल अखाड़े के पहलवान अपने करतब दिखाते हुए, वेद विद्यालय के विद्यार्थी ध्वजा पताका हाथों में लिए घोड़ी पर सवार होकर चलेंगे तथा श्रद्धालुओं के पीछे गणेश, शिव, पार्वती की विभिन्न रूप में सजीव झांकियां चलेगी। शोभा यात्रा के आगे बैंड बाजा की मधुर ध्वनि पर श्रद्धालु नाचते गाते कुशवाहा नाथ मोहल्ला, कल्याण मंदिर, मुख्य बाजार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होता हुआ शिव मंदिर पहुंचेगा जहां मुख्य अतिथि शिव लहरी वह अन्य अतिथि अपने हाथों से ध्वजा पताका का विधि विधान के साथ पूजन कर मंदिर सीकर पर ध्वजारोहण करेंगे।
प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सोमवार को कालरा भवन में पारंपरिक सोमवारी जागरण होगा जय बाबा भोला मंडल लालसोट द्वारा विशाल भजन संध्या होगी जिसके मुख्य अतिथि विधायक लालसोट, विधायक महेंद्र पाल मीना जमवा रामगढ़ सतपाल मीणा भाजपा कार्यकारणीय सदस्य होगे शर्मा ने बताया कि श्रावण महोत्सव 21 जुलाई से प्रारंभ होगा जो 18 सितंबर तक चलेगा श्रवण में कावड़ यात्रा शिव भक्त श्रावण का महीना शुरू होने के साथ ही नदियों की तरफ़ चल पड़ते हैं और पवित्र नदियों का पवित्र जल लाकर भगवान शिव पर चढ़ाते हैं लेकिन क्षेत्र में गंगा नदी बहुत दूर है वहां दूसरी नदियों का जल लाकर भगवान शिव पर चढ़ाया जाता है कावड़िया कावड़ यात्रा धार्मिक एवं सांस्कृतिक यात्रा उत्तर भारत की जीवन परंपरा का हिस्सा है हरिद्वार ऋषिकेश से श्रावण में जल लाकर के शिव भक्त पूरे देश के शिव मंदिरो मे जाते हैं जिसके कारण बच्चों में उत्तर प्रदेश,दिल्ली, उत्तरांचल का एक हिस्सा श्रावण में पदयात्रा से सरोबार हों जाता है।
आचार्य बाबूलाल शर्मा कुंज बिहारी गौतम ने बताया कस्तूरी एवं चंदन से बने शिवलिंग का रुद्राभिषेक से शिव साम्राज्य प्राप्त होता है, फूलों से बनाए गए शिवलिंग के पूजन से भू संपत्ति प्राप्त होती है संतान की इच्छा के लिए जो गेहूं चावल का आटा समान मात्रा में मिलाकर शिवलिंग शिवलिंग की पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है रोग लाभ के लिए मिश्री से बनाए गए शिवलिंग की पूजा करने से रोग से मुक्ति मिलती है शिवलिंग का रुद्राभिषेक मुक्ति प्रदान होती है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!