विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण


कुशलगढ़,  बांसवाड़ा।अरुण जोशी। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अब्दुल शाहिद शेख ने आज 3:40 बजे बावलियापाडा पीईईओ के अधीन राप्रावि खुर्राफला विधालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया ।विद्यालय में चार अध्यापक कार्यरत हैं विनोद डामोर ,संदीप यादव, कैलाश डामोर,और महेंद्र डामोर चारों ही अनुपस्थित थे ,एवं विद्यालय पर ताला लगा हुआ पाया गया ।चारों ही अध्यापकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है ।इसके बाद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने राउमावि छोटी सरवा जाकर 18 पीईईओ की मीटिंग ली जिसमें अपार आईडी जनरेशन की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए ।साथ ही एस एन ए की राशि को समय पर व्यय करने एवं विद्यालय में अग्निशमन यंत्र भरवाने हेतु निर्देश किए हैं। विद्यालय का संचालन शिविरा पंचांग अनुसार करने के निर्देश जारी किए। समय पर विद्यालय का संचालन नहीं करने वाले अध्यापकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।


यह भी पढ़ें :  हजारों अवैध कोयला भट्टीयां हटाकर पेड़ों को बचाने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now