विद्यालय एवं सामाजिक भामाशाह का जन्मदिवस मनाया
इन्द्रगढ़ 14 सितम्बर। निकटवर्ती ग्राम कैलाशपुरा के सेवा निवृत शिक्षक एवं भामाशाह रामस्वरूप मीना का स्थानीय ग्रामवासियों एवं शुभचिन्तकों द्वारा कमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर धर्मशाला मे जन्म दिन मनाया गया।
राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर इन्द्रगढ़ उपशाखा सभाध्यक्ष अमर सिंह बैरवा ने बताया कि मीना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा से सेवा निवृत हुये है एवं विद्यालय के भामाशाह ब्रांड ऐम्बेसेडोर है एवं भामाशाह प्रेरक के साथ ही समाज सेवी व्यक्ति है जो समय समय पर स्थानीय परिक्षेत्र के ग्रामवासियों की मदद के लिये हर समय तैयार रहते है एवं विद्यालयों की मूलभूत भौतिक सुविधाओं को उपलब्ध करवाने हेतु भामाशाहों को प्रेरित करते रहते है। जिसके लिये मीना जिला स्तर पर भी सम्मानित हो चुके है। जन्म दिन समारोह में महेश मीना के साथ ही पप्पू लाल मीना सीताराम मीना, तुलसीराम नागर गोपाल महावर बाबू लाल सैनी, सीताराम गुर्जर सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। एवं मीना को जन्मदिन की बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षक संघ अम्बेडकर शाखा इन्द्रगढ़ की ओर से मीना को जन्म दिन की सुभकामनाएं दी गयी मीना द्वारा भविष्य में भी भामाशाह प्रेरक के रूप में अपनी सेवाएं देने का विश्वास दिलाया।