परिवहन विभाग की चेकिंग में बिना फिटनेस व ओवरलोड मिली स्कूल बसें


परिवहन विभाग की चेकिंग में बिना फिटनेस व ओवरलोड मिली स्कूल बसें

मानक पूरे नहीं करने और यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

कुम्हेर । कुम्हेर क्षेत्र में परिवहन विभाग ने स्कूल वैन तथा स्कूली बसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे। निजी विद्यालय मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं निजी विद्यालय के वैन तथा बसों में बच्चों को ओवरलोड भेड़ बकरी की तरह भरकर विद्यालय लाते ले जाते हैं जबकि विद्यालय संस्थान बच्चों से पूरा किराया वसूल करता है उसके बावजूद भी बच्चों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है अधिकांश विद्यालय के वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं है पूरी जर्जर खटारा वाहनों में बच्चों को ओवरलोड भरकर सड़क पर सरपट दौड़ते देखे जा रहे हैं। परिवहन विभाग की निरीक्षक नीतू शर्मा ने कुम्हेर क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन वाहनों के ₹10 हजार के चालान काटे और उन को निर्देश देते हुए कहा सभी बाल वाहिनीयों के फिटनेस करने के निर्देश दिए। परिवहन निरीक्षक नीतू शर्मा ने बताया परिवहन विभाग की चेकिंग अभियान चलाया। इसमें कई स्कूल बस ओवरलोड मिली। कुछ वाहन बिना फिटनेस से दौड़ते मिले। इसमें स्कूल वाहन के मानक पूरे नहीं करने और यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उधर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह डागुर ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि सभी विद्यालय की बाल वाहिनी तथा बसें का फिटनेस कराएं और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इसकी सूचना दें ऐसा नहीं करने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाएगी वही निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोई विद्यालय की वाल बाहिनी तथा बसों में ओवरलोड बच्चे भरकर नहीं ले जाएंगे अगर नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उच्च अधिकारियों को उन की मान्यता रद्द करने तथा कार्रवाई करने को लिखा जाएगा

यह भी पढ़ें :  सांसद ने अजमेर आगरा सुपरफास्ट इंटरसिटी के नदबई के ठहराव पर दिखाई हरी झंडी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now