स्कूल के बच्चों ने किया प्रधान डाकघर का विजिट
सवाई माधोपुर 4 फरवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाडौती के छात्र-छात्राओं द्वारा सवाई माधोपुर प्रधान डाकघर का विजिट किया गया।
इस दौरान सभी बच्चो को डाक अधीक्षक राजबीर शंखवार ने सुकन्या समृद्धि योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा बचत खाता, महिला बचत सम्मान पत्र डाक विभाग में चल रही डाक विभाग की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही संबंधित डाक सहायक के द्वारा मेल ब्रांच, बचत बैंक शाखा, आधार सेंटर, पासपोर्ट सेवा केन्द्र, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे जानकारी प्रदान की गई।
इस मोके पर निरीक्षक डाकघर राजेश कुमार बैरवा पोस्टमास्टर दिवाकर शर्मा नवल जाट अक्षत मुंदरा मेनेजर पिन्टू शर्मा मनराज मीना ठंडीराम मीना राजेश मीना सुयश शर्मा आदि डाककर्मी मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।