स्कूल शिक्षा परिवार ने दी 21हजार रुपए की आर्थिक सहायता


 बौंली, बामनवास।स्कूल शिक्षा परिवार बौंली के सदस्य श्री कमलेश जी बैरवा डाक्टर भीमराव अंबेडकर स्कूल के संचालक ग्राम बंधवाल का आस्कमिक निधन 30 अगस्त हो गया था पीछे उनके दो पुत्र है उनके कैंसर की बिमारी थी परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है इसलिए स्कूल शिक्षा परिवार बोली की ओर से एक छोटी सी आर्थिक सहायता 21000 हजार (इक्कीस हजार रूपये) की गई है। स्कूल शिक्षा परिवार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार  के साथ है।


यह भी पढ़ें :  तलावडी के पानी में डुबी दो बहनें हुई मौत,कपड़े धोते समय हुआ हादसा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now