बौंली, बामनवास।स्कूल शिक्षा परिवार बौंली के सदस्य श्री कमलेश जी बैरवा डाक्टर भीमराव अंबेडकर स्कूल के संचालक ग्राम बंधवाल का आस्कमिक निधन 30 अगस्त हो गया था पीछे उनके दो पुत्र है उनके कैंसर की बिमारी थी परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है इसलिए स्कूल शिक्षा परिवार बोली की ओर से एक छोटी सी आर्थिक सहायता 21000 हजार (इक्कीस हजार रूपये) की गई है। स्कूल शिक्षा परिवार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।