स्कूल शिक्षा परिवार की बैठक में परीक्षा पर चर्चा व अपार आईडी पर दी जानकारी
बौंली, बामनवास। स्कूल शिक्षा परिवार बोली की बैठक पीपलवाड़ा खंड के एक निजी विद्यालय में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमे निजी स्कूलों की अनेक समस्याओं जैसे अपार आईडी ,परीक्षा पर चर्चा पर रजिस्ट्रेशन करना,आरटीई की बकाया राशि, पांचवीं बोर्ड की अंक तालिका नहीं मिलने आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। पेटेंशन टेक्नोलॉजी जयपुर बस्सी इंस्पायर अवार्ड के प्रशिक्षक दीपक कुमार विकाश कुमार व आशा शर्मा ने इंस्पायर अवार्ड में चयनित छात्रों के मॉडल बनवाने और बच्चों को प्रशिक्षण देने के बारे में विस्तार से बताया।। बैठक में तहसील अध्यक्ष महावीर सिंह नाथावत ,जिला महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, व उपखंड के सभी स्कूल संचालक उपस्थित रहे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।