बौंली 10 मार्च। स्कूल शिक्षा परिवार उपखंड बोली के स्कूल संचालकों ने उपजिला कलेक्टर और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम प्रकाश डंगोरिया को प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार ज्ञापन दिया गया।
तहसील अध्यक्ष महावीर सिंह व प्रवक्ता सूरज मल वैष्णव ने बताया कि ज्ञापन में आरटीई का समय पर भुगतान करने, पीपी थ्री का भुगतान दिलवाने, बढ़ी हुई यूनिट राशि के हिसाब से भुगतान दिलवाने और इस सत्र का बच्चों की पुस्तकों का भुगतान विद्यालय के खाते में डालने संबंधित समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालो में उपखंड क्षेत्र से गिर्राज प्रसाद गोयल, नन्द किशोर माली, दिनेश चंद गोयल, गबरू गुर्जर, देवराज गुर्जर, कैलाश चंद गुप्ता, हाशिम खान, देवी शंकर सिंह, धर्मविजय सिंह, राजवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।