विद्यालय स्टॉफ ने विद्यार्थियों को बांटे टाई बेल्ट और जर्सियां


इन्द्रगढ़ 10 दिसम्बर। तहसील क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय संग्रामगंज में मंगलवार 10 दिसम्बर को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को टाई बेल्ट व जर्सी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बाबई किशन गोपाल वर्मा रहे जबकि विशिष्ट अतिथि पीईईओ विद्यालय के अध्यापक राममहेश मीणा रहे।
अध्यापक राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारी नरेश मीणा ने बताया कि संग्रामगंज विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकेश प्रजापत ने स्थानीय विद्यालय की अध्यापिका व राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा इंदरगढ़ से महिला उपाध्यक्ष सुनीता मीणा एवं विद्यालय में कार्यरत कुक कम हेल्पर रामभरोसी बाई के सहयोग से विद्यालय में नामांकित सभी बालक बालिकाओं को टाई बेल्ट व जर्सियां वितरित की। गर्म वस्त्र पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर चमक उठी।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रति इस समर्पण भाव को देखकर विद्यालय स्टाफ की सराहना की व छात्र-छात्राओं का पढ़ाई का स्तर परखा जो गुणवत्तापूर्ण पाया गया।
इस अवसर पर मोती लाल मीना, रामशंकर मीना, मस्तराम मीना, जगदीश मीना, केशर बाई, ग्रामीण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पीईईओ क्षेत्र के सभी शिक्षकों ने विद्यालय एवं विद्यार्थियों के प्रति समर्पण भावना को देखते हुऐ संग्रामगंज विद्यालय के स्टॉफ की सराहना की एवं उनके कार्य को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now