सवाई माधोपुर 22 मार्च। डाक विभाग, सवाई माधोपुर द्वारा स्थानीय स्टेप बाई स्टेप इंग्लिश स्कूल में फिलेटली कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डाक विभाग की महत्ता एवं कार्यप्रणाली से बच्चों को अवगत करवाया और फिलेटली से सम्बंधित डाक टिकट संग्रह, माई स्टाम्प तथा फिलेटली अकाउंट के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में डाक टिकटों, स्टाम्प वाले लिफाफों, पोस्टकार्ड और डाक वितरण से संबंधित अन्य सामग्रियों का प्रदर्शन डाक विभाग की टीम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक अरविन्द कुमार सिंघल ने डाक विभाग के कर्मचारियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग की ओर से निरीक्षक डाकघर सवाई माधोपुर विश्वेन्द्र कुमार दुबे, डाकपाल प्रधान डाकघर सवाई माधोपुर रामफूल बैरवा, जन संपर्क निरीक्षक नवल किशोर जाट, विपणन अधिकारी रमाकांत शर्मा पिंटू, प्रताप सिंह मीना, कमलेश कुमार शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा एवं जुगराज प्रजापति उपस्थित रहे। बच्चों में अभिरूचि पैदा करने के लिए सभी को पोस्टकार्ड लिखने हेतु वितरित किये तथा विभाग का लैटर बॉक्स विद्यालय में अस्थायी रूप से स्थापित किया, जिसमें बच्चे पोस्टकार्ड डालेंगे और पोस्टमैन द्वारा उन्हें उनके द्वारा वर्णित पते पर वितरित किया जावेगा। विद्यालय के एक कार्यक्रम में पोस्टमैन का किरदार निभाने वाले विधार्थी हर्ष शर्मा को विभाग द्वारा पारितोषिक भी प्रदान किया गया। सभी बच्चों व स्कूल स्टाफ को डाक विभाग की सभी योजनाओं के बारे मे बताया गया, स्कूल के संस्था प्रधान ने भी सभी छोटी लड़कियों को सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिये प्रोत्साहित किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।