विद्यालयों का निरीक्षण खामियां पाई गई


कुशलगढ़| मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अब्दुल शाहिद शेख ने आज राउमावि चरकनी पीईईओ के अधीनस्थ राउप्रावि बेथडीफला का निरीक्षण किया गया। जिसमें विद्यालय में कई खामियां पाई गई जिस पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कमियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए । विधालय रिकार्ड संधारण सही नहीं पाया गया जिस पर संस्था प्रधान को समय पर रिकार्ड संधारित करने के दिशा निर्देश जारी किये । झीकली पीईईओ के अधीन राउप्रावि वडलीपाड़ा का निरीक्षण किया गया। जिसमें भी विद्यालय स्वच्छता सही नहीं पाई गई एवं रिकॉर्ड सही नहीं पाया गया साथ ही अपार आईडी जनरेशन की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और अपार आईडी जनरेशन के कार्य को समय पर पूर्ण करने की दिशा निर्देश जारी किए। ये जानकारी आर पी दयाराम परमार ने दी।


यह भी पढ़ें :  शिवमंदिर में निःशुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now