सूरौठ। गांव विजयपुरा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पीएम श्री विद्यालय गतिविधि के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की वैज्ञानिक जागृति अग्रवाल ने वैज्ञानिक तकनीकी के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस अवसर पर मॉडल व चार्टों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्य साधना मित्तल एवं राजवीर सिंह भागौड ने बताया कि मॉडल व चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में वैज्ञानिक जागृति अग्रवाल ने वैज्ञानिक तकनीकी के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने एवं शिक्षा के नए आयामों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी रटने की प्रवृत्ति त्याग कर चिंतन मनन पर ध्यान दें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य साधना मित्तल, राजवीर भागौड, बृजेंद्र सिंह मीणा, नरेंद्र कौशिक, सुरेंद्र अग्रवाल, घमंडी लाल बैरवा आदि ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला।