इन्द्रगढ़ 27 मार्च। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा ब्लॉक के०पाटन जिला बूंदी में 27 मार्च को काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत विद्यालय से उत्तीर्ण चार छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया।
विद्यालय के अध्यापक अमर सिह बैरवा ने बताया कि स्कूटी वितरण समारोह में प्रधानाचार्य बनवारी लाल डूडी ने छात्राओं के अभिभावकों, ग्रामवासियों तथा विद्यालय के स्टाफ की उपस्थिति में छात्रा अंतिमा बाई मीना पुत्री आशाराम मीना, जयबाई मीना पुत्री कमलेश कुमार मीना, पूर्ति कुमारी मीना पुत्री रामसहाय मीना ग्राम दौलतपुरा एवं खुशबु बाई मीना पुत्री बाबू लाल मीना ग्राम कानपुरा को स्कूटी वितरित की।
इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता पवन कुमार सालोदिया, श्रीमती दीपशिखा शर्मा, बाबू लाल सैनी, वरिष्ठ अध्यापक दौलतराम मीना, महेश कुमार मीना, पप्पू लाल मीना, सीताराम गुर्जर, अध्यापिका श्रीमती शीला मंगल, श्रीमती यादवेन्दु शर्मा, श्रीमती उमा शर्मा, अध्यापक गोपाल महावर, मोहित कुमार मीना, कम्प्यूटर अनुदेशक सुनील कुमार शर्मा, जगदीश प्रसाद मीना, रामस्वरूप मीना, कमरूद्दीन खान, टिंकू मीना एवं सतोष कुमार के साथ ही ग्राम वासी उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।