हर विद्यालय में अनिवार्य रूप से स्काउट एवं गाइड गतिविधियां संचालित हो-सीबीईओ भीमजी सुरावत

Support us By Sharing

कुशलगढ| राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कुशलगढ़ की वार्षिक कार्यकारिणी बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर तथा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ के भीमजी सुरावत के मुख्य आतिथ्य एवं रमिला डिंडोर, प्रधानाचार्य राउमावि झीकली, सबू रावत प्रधानाचार्य राउमावि बडवास, दयाराम परमार सन्दर्भ व्यक्ति समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक कुशलगढ़ एवं सहायक जिला कमिश्नर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई।बैठक में स्थानीय संघ की वर्ष 2023-2024 की गतिविधियों,तृतीय सोपान,राज्य पुरस्कार,राष्ट्रपति अवार्ड,विधानसभा एवं लोक सभा चुनाव में स्काउट एवं गाइड वॉलिंटियर्स की सराहनीय सेवाओं, ग्रिष्मकालिन कोशल विकास एवं अभिरुचि शिविर, आगामी वर्ष 2024-2025 की जिला रैली , 22 सितंबर से 26 सितम्बर 2024 जनजाति महोत्सव,7 अगस्त को कुशलगढ़ स्थानीय संघ द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्काउट एवं गाइड जिला वार्षिक अधिवेशन बकाया कोटामनी आदि विषयों पर स्थानीय संघ सचिव दिगपाल सिंह राठौड़ ने सदन को जानकारी दी । सर्वसम्मति से मांगीलाल वसुनिया व्याख्याता को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा गया । जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।वार्षिक कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए भीमजी भाई सूरावत ने कहा कि हम सत्र 2024-2025 में सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्काउट एवं गाइड गतिविधियों की अनिवार्यता के प्रयास करेंगे।आगामी स्काउट एवं गाइड जिला वार्षिक अधिवेशन कुशलगढ़ स्थानीय संघ के द्वारा अतिशय क्षेत्र अन्देश्वर में 7 अगस्त 2024 को आयोजित किए जाने तथा जिला रेली एवं जनजाति महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही , वहीं जिन विद्यालयों की स्काउट एवं गाइड कोटा मनी बकाया है उसकी राशि एक आदेश जारी कर अनिवार्य रूप से जमा करवाई जाएगी।जिला वार्षिक अधिवेशन में चुनींदा भामाशाहों से सहयोग ले कर शानदार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। स्थानीय संघ की गोरव पर पर स्थित स्काउट एवं गाइड तथा शिक्षा विभाग की भूमि पर सिमेन्ट के खम्भे लगाकर बाऊन्ट्री पीईईओ के सहयोग से की जाएगी । वार्षिक कार्यकारिणी बैठक को सबू रावत, दयाराम परमार, रमीला डिन्डोर , रामदास परमार आदि ने सम्बोधित किया।बैठक में मधुबाला राव, दिव्या पंड्या, रामदास परमार ने स्काउट एवं गाइड ओनड्यूटी के यात्रा भत्ता बील के भुगतान में नहीं होने की बात कही। बैठक में दिव्या पंड्या,रामदास परमार मधुबाला राव केलाश लासुण,मनीष फलासिया,मांगीलाल वसुनिया,माधवलाल कटारा,मनीषा बारिया आदि उपस्थित थे। संचालन दिग्पाल सिंह राठौड़ ने किया एवं आभार रामदास परमार ने व्यक्त किया।


Support us By Sharing