लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को स्काउट एवं गाइड वाॅल्यिटीयर्स ने किया सराहनीय कार्य


कुशलगढ| लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल 2024 को वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगम मतदान करवाने हेतु मतदान केंद्र तक सुरक्षित रूप से लाने ले जाने में स्काउट एवं गाइड वाॅल्यिटीयर्स ने सराहनीय योगदान दिया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव करवाने को लेकर जो भरोसा व्यक्त किया गया था उसका स्काउट एवं गाइड वाॅल्यिटीयर्स ने अक्षरशः पालन किया। वाॅल्यिटीयर्स प्रकोष्ठ विधानसभा कुशलगढ़ के नोडल प्रभारी दिग्पाल सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 259 मतदान केन्द्रों पर दो – दो की संख्या में वाॅल्यिटीयर्स नियुक्त किए गए जिससे 125 सज्जनगढ़ एवं 134 कुशलगढ़ पंचायत समिति के मतदान केन्द्र थे ,जिनका उपखंड अधिकारी महोदय दिनेश कुमार मीणा के निर्देशानुसार 10 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया गया ओर सभी वाॅल्यिटीयर्स ने भी जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सुबह 7.00 बजे से सायं 5 बजे तक निशक्तजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को आदरपूर्वक अभिवादन कर सुगम मतदान करवाने में सहयोग प्रदान किया।इस कार्य में वाॅल्यिटीयर्स के अतिरिक्त बुथ लेवल औफिसर ने भी अपनी भूमिका का निर्वाह किया जिसमें प्रेम प्रकाश जाटव, रमणलाल पचासरा, बेन्जामिन गरासिया, मनीषा बारिया, प्रफुल्ल कुमार आदि वालंटियर्स प्रकोष्ठ प्रभारियों को भरपूर सहयोग मिला है ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now