स्काउट गाइड ने किया सफाई कार्य
सवाई माधोपुर 4 फरवरी। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य, जिला मुख्यालय-सवाई माधोपुर के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान चलाकर सफाई कार्य किया।
जिला स्काउट सचिव रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि हिन्दुस्तान स्काउट गाइड द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत हनुमान मंदिर बगीची सेन समाज, राजबाग कॉलोनी-शहर सवाई माधोपुर पर सुभाष चन्द शर्मा जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) एवं श्रीमती अरुणा गौतम जिला प्रभारी (गाइड) के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान की श्रृंखला में रविवार को हनुमान मंदिर परिसर शहर में सफाई कर कचरे का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के स्काउट-गाइड, संस्थाप्रधान शिशिर पांडेय, लोकेश नामा, गाइड कैप्टन अध्यापिकाएं पूजा कुमावत, हर्षिता श्रीमाल, मधु जोलिया, एमन मंसूरी, हिना परवीन स्काउटर इंद्रराज, मनराज आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।