स्काउट गाइड ने किया सफाई कार्य


स्काउट गाइड ने किया सफाई कार्य

सवाई माधोपुर 4 फरवरी। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य, जिला मुख्यालय-सवाई माधोपुर के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान चलाकर सफाई कार्य किया।
जिला स्काउट सचिव रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि हिन्दुस्तान स्काउट गाइड द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत हनुमान मंदिर बगीची सेन समाज, राजबाग कॉलोनी-शहर सवाई माधोपुर पर सुभाष चन्द शर्मा जिला ऑर्गेनाइजर (स्काउट) एवं श्रीमती अरुणा गौतम जिला प्रभारी (गाइड) के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान की श्रृंखला में रविवार को हनुमान मंदिर परिसर शहर में सफाई कर कचरे का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के स्काउट-गाइड, संस्थाप्रधान शिशिर पांडेय, लोकेश नामा, गाइड कैप्टन अध्यापिकाएं पूजा कुमावत, हर्षिता श्रीमाल, मधु जोलिया, एमन मंसूरी, हिना परवीन स्काउटर इंद्रराज, मनराज आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now