स्पेशल जम्बूरी में स्काउट गाइड ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन


सवाई माधोपुर 7 फरवरी। भारत स्काउट व गाइड संगठन के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत स्काउट व गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के तत्वाधान में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक त्रिची, तमिलनाडु में डायमण्ड जुबली स्पेशल स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान राज्य से एक हजार से अधिक स्काउट- गाइड ने भाग लिया।
जिला सवाई माधोपुर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिवाली बामनवास, श्रीनृसिंह ओपन स्काउट ग्रुप गण्डाल और गार्गी ओपन गाइड कम्पनी सवाई माधोपुर के स्काउट गाइड ने इस स्पेशल जम्बूरी में सहभागिता की।
सवाई माधोपुर के जम्बूरी स्काउट दल में यूनिट लीडर राजेन्द्र कुमार लिम्बा के नेतृत्व में गोलू सिंह गुर्जर, रवि कुमार रैगर, जितेन्द्र रैगर, रामलखन सिंह गुर्जर, नैवेद्य लिम्बा, वैभव शर्मा, जितेन्द्र गुर्जर एवं शिव सिंह गुर्जर ने भाग लिया तथा जम्बूरी गाइड दल में यूनिट लीडर ज्योति के नेतृत्व में सरिता रैगर, खुशबू रैगर, रश्मि शर्मा, पायल, वसुभि शर्मा, निवेदिता लिम्बा, कविता गुर्जर एवं नन्दनी महावर ने इस जंबूरी में भाग लिया।
सीओ स्काउट गाइड सवाई माधोपुर दिव्या ने बताया कि इस स्पेशल स्काउट गाइड जम्बूरी में स्काउट गाइड ने कैंप क्राफ्ट (शिविर कला), स्किल ओ रामा (हस्तकला कौशल), फूड प्लाजा, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, फिजिकल डिस्प्ले, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, स्टेट एग्जिबिशन, स्टेट गेट, लोक नृत्य, रंगोली, बैंड प्रदर्शन, झांकी प्रदर्शन, एथेनिक फैशन शो जैसी विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान दल को अधिकांश प्रतियोगिताओं में जीत दिलवाई। इस जंबूरी में स्काउट गाइड ने अपने क्षेत्र विशेष के खानपान, रीति रिवाज, पहनावा, लोकगीत, लोक नृत्य व संस्कृति के प्रदर्शन किया। इसके साथ ही स्काउट गाइड को विभिन्न एडवेंचर एवं फन बेस की साहसिक मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेने का मौका भी मिला।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राजस्थान को सबसे बड़ा पुरस्कार चीफ नेशनल कमिश्नर शील्ड प्रदान किया गया।
सीओ स्काउट गाइड सवाई माधोपुर दिव्या, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर ओमप्रकाश मीणा, सचिव स्थानीय संघ बामनवास राम सिंह मीणा, सचिव स्थानीय संघ सवाई माधोपुर महेश सेजवाल, संस्था प्रधान भीम सिंह मीणा, रामचरण पंवार, रविन्द्र चर्वदा, मीना शर्मा, महावीर जैन, रामजी लाल योगी, भुवनेश बाबू शर्मा, जुगराज बैरवा सहित समस्त स्काउट गाइड परिवार ने जंबूरी दल को बधाई दी तथा इन सभी स्काउट गाइड के उज्जवल भविष्य की कामना की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now