जी स्कूल में संचालित स्काउट गाइड दल ने पृथ्वी दिवस पर लगाये परिंडे
भीलवाडा।राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जी स्कूल में संचालित स्काउट गाइड दल ने सोमवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर परिंडा लगाकर पर्यावरण संरक्षण अभियान का आगाज किया। इस दौरान सभी स्काउट गाइड ने लोकसभा चुनाव में मतदाता को जागरूक करने की शपथ भी ली। इस मौके पर सीओ स्काउट विनोद गारू ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी हमारी माता है इसकी संरक्षण करना हमारा कर्तव्य नही बल्की दायित्व बनता है। पशु पक्षियों के लिए हमें इस ग्रीष्म काल में परिंडा लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए जिसे मुख प्राणियों की सेवा करने का मौका बार बार नही मिलता हमे इसकी अभी से शुरूवात कर देनी चाहीए। इस दौरान सीओ गाइड ने सभी छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा स्काउट गाइड में नियम है कि स्काउट गाइड प्रकृति प्रेमी और पशु-पक्षियों का मित्र होता है तो इसी को चरितार्थ करते हुए हमें ग्रीष्मकल में ज्यादा से ज्यादा परिंडे लगाने है। स्थानीय संघ सचिव आयुष सैनी ने भी बच्चों को संबोधित किया और ग्रीष्म काल में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जी स्कूल प्रिंसिपल वंदना सिंह ने आए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया और अभिवादन किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा है कि विद्यालय की संपूर्ण गतिविधियों में हम हमेशा आगे रहेंगे और पशु पक्षी और प्रकृति को बचाने के लिए हम सामाजिक कार्यक्रम निरंतर करते रहेंगे। इस मौके पर स्काउट मास्टर पवन बावरी अध्यापिका रीना वर्मा, भीम राज मेहता, मुकेश सिसोदिया, राहुल साहू स्काउट राजवीर चुंडावत, करण सिंह, रोहित साहू, हिमांशु देसाई, राजवीर सिंह, योगेंद्र सिंह, लक्ष्य प्रताप मौजूद रहे।