स्काउट यूनिट लीडर, स्काउटिंग की धूरी

Support us By Sharing

स्काउट यूनिट लीडर, स्काउटिंग की धूरी

भरतपुर 14 जनवरी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय का सात दिवसीय स्काउट यूनिट लीडर बेसिक कोर्स दिनांक 10 से 16 जनवरी तक मण्डल मुख्यालय पर संचालित है।

कोर्स के पांचवें दिवस सहायक स्टेट कमिश्नर आलोक शर्मा ने भ्रमण कर शिविर आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय स्तर पर स्काउट गाइड गतिविधि के विकास एवं विस्तार हेतु स्काउट यूनिट को सक्रिय करने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्काउट यूनिट लीडर स्काउटिंग की धूरी है। बेसिक कोर्स का प्रारम्भिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अध्यापक आगामी प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेकर अपनी योग्यता वृध्दि करें तथा अपने विद्यालय के स्काउट्स को भी आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी लें। उन्होंने समाज सेवा एवं सामुदायिक सेवा की चर्चा करते हुए सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन तथा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन चेतना लाने के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का आह्वान किया।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रामजस लिखाला ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए स्वागत किया। शिविर संचालक हीरालाल रावत ने बताया कि शिविर में 54 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे है। सी.ओ स्काउट देवेंद्र मीणा ने आभार प्रकट किया। बलराज सिंह सहायक लीडर ट्रेनर ने कार्यक्रम का संचालन किया।


Support us By Sharing