स्काउटिंग गतिविधियां बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण

Support us By Sharing

स्काउटिंग गतिविधियां बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण

सवाई माधोपुर 16 सितम्बर। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में हलोंदा एवं लहसोड़ा में 12 सितम्बर से चल रहे स्काउट गाइड शिविर का राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।
जिला स्काउट गाइड सचिव श्रीरूपनारायण गुर्जर ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड के निर्धारित वार्षिक कार्यक्रम एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त हिन्दुस्तान स्काउट गाइड सवाई माधोपुर के आदेशानुसार विद्यालयों में अध्यनरत बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए दिनांक 12 सितम्बर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलोंदा एवं लहसोड़ा में कोमल पद व ध्रुवपद स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर के दौरान बालक-बालिकाओं को स्काउटिंग गाइडिंग की जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा, कम्पास एवं विभिन्न माध्यमों से दिशाओं का ज्ञान, नदी नालों की चैड़ाई एवं गहराई का अनुमान, पेड़ की ऊंचाई का अनुमान, चोटग्रस्त होने पर मरीज के बांधी जाने वाली विभिन्न पट्टियों छोटा बड़ा झोल का ज्ञान, तंबू लगाने का अभ्यास, पेड़ पर मचान झोंपड़ी बनाने का ज्ञान, ध्वज शिष्टाचार एवं स्काउट गाइड और राष्ट्रीय ध्वज की जानकारी, विभिन्न प्रकार के बंधनों ध्लेंसिंग से विभिन्न प्रकार के गेजेट्स बनाने का ज्ञान, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न प्रकार के आसन एवं व्यायाम, जलती आग में से व पानी में डूबते हुए को बचाने के तरीकों का अभ्यास, विभिन्न प्रकार के स्ट्रेचर बनाकर मरीज को ले जाने के तरीके, पेट्रोल सिस्टम से भोजन बनाने के तरीके, विभिन्न प्रकार के दैनिक उपयोग के घरेलू औजारों का प्रयोग, स्वच्छता अभियान एवं राज्य व केंद्र सरकार की लोकहितकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं मेले इत्यादि कार्यक्रमों में सेवा कार्य, पैदलध्साइकिल हाइक का ज्ञान एवं रिपोर्ट तैयार करना, विद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में स्काउट गाइड की भूमिका, समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन एवं स्काउट गाइड की उपयोगिता इत्यादि विभिन्न विषयों का दक्ष स्काउट गाइड प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
शिविर का संचालन भरत लाल प्रजापत सहायक राज्य संगठन आयुक्त के निर्देशन में सुभाष चन्द शर्मा जिला ऑर्गेनाइजर, श्री गिरधारी लाल शर्मा जिला प्रभारी (स्काउट), शिवराज बैरवा स्काउट मास्टर राउमावि रामपुरा, सुश्री पूजा कुमावत, मेघराज योगी, मनराज प्रजापत आदि ट्रेनिंग काउंसलर के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हलोंदा, लहसोड़ा, सवाईगंज, रामपुरा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लहसोड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोदल, हिन्दवाड़, डांगरवाड़ा, धीरौली इत्यादि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने स्काउटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया। अंत में ध्वजावतरण, खुली चर्चा व राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *