जीवन की हर बाधा को पार करना सिखाती है स्काउटिंग – एडीईओ


जीवन की हर बाधा को पार करना सिखाती है स्काउटिंग – एडीईओ

सवाई माधोपुर 1 नवम्बर। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में सात दिवसीय फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
जिला ऑर्गेनाइजर (गाइड) श्रीमती अरुणा गौत्तम ने बताया कि हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में जिला स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र चकचैनपुरा पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) एवं सौरभ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सवाई माधोपुर में डीएलएड कोर्स में अध्यनरत छात्राध्यापिकाओं का सात दिवसीय आवासीय फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। शिविर के दौरान छात्राध्यापिकाओं ने प्रारम्भिक शिक्षा के विद्यालयों में स्काउटिंग की कब बुलबुल गतिविधियों का संचालन, नेतृत्व के गुण, ग्रुप डिस्कर्शन, विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन व संचालन, प्राथमिक उपचार, रोगी को उपलब्ध संसाधनों से ही विभिन्न प्रकार के स्ट्रेचर बनाकर ले जाने, दिशाज्ञान के तरीके, खोज के परम्परागत चिह्न, शिविर कला में दरवाजा निर्माण, टैन्ट लगाना, विभिन्न प्रकार के गैजट्स बनाना, पिट्स बनाकर कचरे का निस्तारण करना, चूल्हा बनाकर भोजन बनाने की विधि, कबाड़ से जुगाड़ करके उपयोगी सामग्री का निर्माण करना, विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक खेल एवं जीवन जीने की विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर समापन की पूर्व संध्या पर आयोजित विशाल शिविर ज्वाल (कैम्प फायर) कार्यक्रम में घनश्याम बैरवा एडीईओ माध्यमिक शिक्षा एवं कालूराम बैरवा सहायक निदेशक समसा ने शिविर का निरीक्षण कर शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग से सीखी गई विधाओं से जीवन में आने वाली हर बाधा को पार किया जा सकता है इसलिए स्काउटिंग विधाओं को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। साथ ही समाज में फैली हुई कुरीतियों के बारे में लोगों को जागरूक कर उन्हें दूर करने का आह्वान किया।
शिविर प्रभारी एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) भरतपुर संभाग भरत लाल प्रजापत ने अतिथियों के समक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार चलाए जा रहे स्विप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान करने व करवाने की शपथ दिलाई।
शिविर में सुभाष चन्द शर्मा डी.ओ.(स्काउट) गंगापुर सिटी, श्रीमती अरुणा गौत्तम डी.ओ.(गाइड) स.मा., गिरधारी लाल शर्मा डी.ओ.(स्काउट) स.मा., सुश्री खुशबू कुमावत, सुश्री पूजा कुमावत आदि प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now