सवाई माधोपुर 9 अक्टूबर। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में सारसोप विद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय गैर आवासीय स्काउट गाइड शिविर का एडीईओ घनश्याम बैरवा ने अवलोकन किया।
जिला स्काउट सचिव रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में विद्यालय स्तर पर कोमल पद स्काउट गाइड शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 7 अक्टूबर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलावड़ा ब्लॉक खंडार, जिला मुख्यालय चकचैनपुरा सहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरसोप ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा में शिविरों का आयोजन कर स्काउटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सारसोप सहित देवली, तलावड़ा, नायपुर, डाबिच गुजरान, डाबिच बैरवान, पचीपल्या, चकचौनपुरा व गीता देवी राबाउमावि सहित 10 राजकीय उच्च माध्यमिक व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 300 बालक बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
सहायक जिला सचिव व सरसोप शिविर के संचालक रामहेत मीना ने बताया कि बुधवार को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा ने शिविर का निरीक्षण करते हुए बालक बालिकाओं को संबोधित किया। बैरवा ने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग बालक बालिकाओं को चरित्रवान बनाती है व अनुशासन में रखते हुए शारीरिक एवं मानसिक विकास करती है जिससे बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होता है बालक बालिकाओं से संवाद करते हुए शिविर में सीखी गई विधाओं की जानकारी ली। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार मीणा ने एडीईओ का स्काउटिंग परंपरा के अनुसार स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। तीनों शिविरों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को मौके पर ही प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर सक्सैनापुरा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं बालक बालिकाओं ने राजीव गांधी राष्ट्रीय संग्रहालय रामसिंहपुरा पहुंचकर वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण संबंधी जानकारियां प्राप्त की। स्काउट गाइड को डॉक्युमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई व सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
शिविरों का जिला प्रभारी स्काउट गिरधारी लाल शर्मा ने तलावड़ा, सहायक सचिव रामहेत मीना ने सारसोप, जिला प्रभारी गाइड श्रीमती अरुणा गौतम ने चकचौनपुरा पर श्रीमती किरण महावर, सुश्री खुशबू कुमावत, रामराज मीणा, श्रीमती प्रतिभा पाठक सहित हिंदुस्तान स्काउट गाइड के प्रशिक्षकों के सहयोग से संचालन किया गया।