स्काउट एवं गाइड ने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में सराहनीय सेवा कार्य किए-डामोर

Support us By Sharing

कुशलगढ| राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कुशलगढ़ का एकदिवसीय वार्षिक अधिवेशन कुशलगढ़ पंचायत समिति के सभागार में संपन्न हुआ। स्थानीय संघ कुशलगढ़ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी भाई सूरावत तथा सचिव दिगपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश एवं स्काउट एवं गाइड के राज्य स्तरीय पंचांग अनुसार स्काउट गाइड स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि स्काउट गाइड स्थानीय संघ के प्रधान भीमाभाई डामोर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शम्भु लाल नायक, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपप्रधान पुरुष ,,,नितेश बेरागी रजनीकांत खाब्या, मुकेश कुमार अग्रवाल, महिला उपप्रधान श्रीमती यशोदा त्रिवेदी, सुश्री डाक्टर निधि जैन, आदि मऺचासीन रहे।स्थानीय संघ कुशलगढ़ के माधवलाल कटारा, रामदास परमार, प्रेमप्रकाश जाटव आदि ने सभी अतिथियों को स्काउट एवं गाइड रीति नीति से स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। ब्लॉक के सभी उपस्थिति पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारीयों एवं स्काउटर गाइडर द्वारा सामुहिक स्काउट गाइड प्रार्थना की गई , राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रथम कुशलगढ़ की छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शम्भु लाल नायक ने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधि से बच्चों में स्वावलंबन की भावना जागृत होती हैं । मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर ने कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में स्काउट गाइड वाॅल्टियर्स ने सुगमतापूर्वक मतदान के लिए सराहनीय सेवा कार्य निष्पक्ष भाव से किया है 45 डिग्री तापमान में स्काउट एवं गाइड ने मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता की है । इन बच्चों को लोकतंत्र की चुनाव प्रणाली को निकट से देखने का अवसर मिला है । स्काउटिंग गतिविधियों से बच्चों को अपने व्यक्तित्व के विकास का अवसर मिलता है, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी भाई सुरावत ने कहा कि कुशलगढ़ का जिले में आज स्काउट गाइड का तीसरा स्थान है हमारे यहां से पहली बार 241 स्काउट एवं गाइड ने तृतीय सोपान प्रमाण पत्र प्राप्त किया है , 90 के लगभग स्काउट एवं गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वहीं 29 के लगभग स्काउट एवं गाइड ने प्रेसिडेंट (राष्ट्रपति) अवॉर्ड प्रशिक्षण प्राप्त किया है जो पहली बार हैं ,आने वाले समय में हम प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि सुचारू रूप से चले इसके लिए ऊर्जावान अध्यापकों को प्रशिक्षित करने का भरसक प्रयास करेंगे , आने वाले समय में जिला स्तर पर होने वाली जिला रैली एवं जनजाति मिनी जंबूरी में हमारे कुशलगढ़ के स्काउट गाइड बढ़ चढ़कर भाग लेंगे तथा जिले द्वारा दिया गया जिला स्तरीय स्काउट गाइड वार्षिक अधिवेशन अतिशय क्षेत्र अंदेश्वर में भामाशाहों के सहयोग से संपन्न करवाएंगे और बेहतरीन व्यवस्थाएं रखने का प्रयास करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि एवं महिला उप प्रधान डॉक्टर निधि जैन ने कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों को पर्यावरण के बीच रहने का अवसर प्राप्त होता है जिससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत होती हैं साथ उन्होंने स्काउट गाइड को वृक्षारोपण हेतु दो ट्री गार्ड एवं आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया।कुशलगढ़ नगर पालिका के उपाध्यक्ष एवं स्काउट गाइड के उप प्रधान नितेश बैरागी ने कहा कि कुशलगढ़ के अंदर स्काउट गाइड का भवन गौरव पथ पर शीघ्र बनकर तैयार होना चाहिए। जिससे कि स्काउट गाइड गतिविधि में तेजी आ सकें । वहीं उप प्रधान रजनीकांत खब्या ने बताया कि स्काउट गाइड सेवा करने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है, यहां आकर बच्चों में सेवा कार्य केसे करना चाहिए उसे सीखने का अवसर मिलता है । लोक सभा चुनाव के मतदाता जागरूकता अभियान में सराहनीय कार्य करने पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रथम कुशलगढ़ की गाईड कैप्टेन एवं कार्यवाह प्रधानाचार्य मधुबाला राव को जिला मुख्यालय द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।स्थानीय संघ कुशलगढ़ के सहसचिव प्रेम प्रकाश जाटव द्वारा स्काउट गाइड गतिविधि का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया संचालन स्थानीय संघ के सचिव दिगपाल सिंह राठौड़ ने किया और आभार ट्रेनिंग काउंसलर रामदास परमार द्वारा व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में राजकीय एवं निजी विद्यालयों के विपिन भट्ट, तेजपाल यादव, कन्हैयालाल डोडियार प्रधानाचार्य टिमेडा, रमिला डिन्डोर, प्रधानाचार्य झीकली, सेवानिवृत शिक्षक सतीश कुमार सेठ,दिव्या पंड्या, केलाश लासुण, कलसिंह कटारा, कमलेश कुमार चौधरी राष्ट्रपति अवार्ड कपिल डामोर, लाल सिंह मुनिया राकेश कटारा,तोल सिंह मईडा,अब्दुल रशीद,मांझी दामा, मधुबाला राव,सुजीत कुमार जोशी आदी उपस्थित थे ।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!