स्काउट एवं गाइड ने सड़क सुरक्षा का सन्देश दिया


स्काउट एवं गाइड ने सड़क सुरक्षा का सन्देश दिया

कुशलगढ, बाँसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बांसवाड़ा के तत्वधान में नेशनल ग्रीन कोर भारत सरकार जलवायु एवं पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा निर्धारित गतिविधि सड़क सुरक्षा एवं स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कुशलगढ़ की ओर से विधा निकेतन माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ में किया गया।इस कार्यक्रम में 250 से अधिक कब बुलबुल ,स्काउट्स गाइड्स ,रोवर रेंजर ने विभिन्न इको क्लबों के सदस्य के रूप में भाग लिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर भीमजी सुरावत के मुख्य अतिथि सी.ओ.स्काउट दीपेश शर्मा ,विशिष्ठ अतिथि कैलाश बारोट प्रधानाध्यापक विधा निकेतन माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्थानीय संघ के सह सचिव प्रेमप्रकाश जाटव ने एवं स्थानीय के रामदास परमार एवं माधवलाल कटारा ने स्काउट एवं गाइड रीतिनीति स्कार्फ पहना कर अतिथियों का स्वागत किया ।
मुख्य अतिथि दीपेश शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किये जाने से,आने वाले भविष्य की सबसे बड़ी समस्या होगी हमे समय रहते ही विवेकशील तरीके से हेलमेट के उपयोग पर ध्यान देना होगा इसके लिए नेशनल ग्रीन कोर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है ,कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा भीमजी सुरावत ने बताया कि लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के कई दुष्परिणाम है।
जिससे आज के युवाओं में तेज़ वाहन चलाने का स्वभाव बनता जा रहा है। जो कतई उचित नहीं कहा जा सकता , दुघर्टना से देरी भली सिद्धांत को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है । कार्यक्रम में कैलाश बारोट ने बताया कि दुनिया में मरने के हजारों रास्ते हैं मगर सुरक्षित जीवन कैसे जिया जाए यह स्काउट एवं गाइड गतिविधियों के माध्यम से ही सीखा जा सकता है । स्थानीय संघ कुशलगढ़ सचिन दिग्पाल सिंह राठौड़ ने स्वच्छता का जीवन में महत्व विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के शिक्षित समाज को भी स्वच्छता अभियान पखवाड़ा मनाकर जन जागरण करना पड़ रहा है , सिंगल युज प्लास्टिक सबसे बड़ी आने वाले समय में समस्या बनने वाली हैं । आयोजन के पश्चात सभी संभागियो को सम्मानित किया गया और अंत में सडक सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिए जागरूक हेतु नगर में स्काउट एवं गाइड की रैली निकाली गई । इस रैली को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना रैली में रवाना किया गया रैल में स्काउट एवं गाइड सड़क सुरक्षा एवं स्वच्छता पखवाड़े इस सम्बंधित स्लोगन लिखे हुए थे । कुशलगढ़ नगर के भामाशाहो द्वारा जगह – जगह चोकलेट, बिस्किट, एवं पेन वितरित कर पुष्प वर्षा की गई । कुशलगढ़ नगर के चार प्रमुख चौराहों पर बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को स्काउट एवं गाइड द्वारा गुलाब के फूल भेंट कर हेलमेट पहने कर वाहन चलाने का आग्रह किया गया ।। रैली में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़, उच्च माध्यमिक विद्यालय टिमेडा, उच्च माध्यमिक विद्यालय खेडपुर , उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़, उच्च माध्यमिक विद्यालय चुडादा, उच्च माध्यमिक विद्यालय ठुम्मठ, विधानिकेतन माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़, रवि पब्लिक स्कूल, राजस्थान विधाविहार माध्यमिक विद्यालय, आइडियल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़, स्वामी विवेकानंद मांडल स्कूल कुशलगढ़, राजकीय माहात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल अम्बेडकर कालोनी कुशलगढ़, राजकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चुडादा कुशलगढ़, उच्च माध्यमिक विद्यालय भगतपुरा आदि विधालयो के स्काउट एवं गाइड तथा मनीषा बारिया, मीनाक्षी नीमा सीमा डामोर, कैलाश लासुण, रुपसिंह लबाना,मोनिका म ईडा, फूलसिंह बामनिया, रामदास परमार, सुजीत जोशी, माधवलाल कटारा, मुकेश डिंडोर, आशिष बामनिया, दिग्पाल सिंह राठौड़, प्रेमप्रकाश जाटव, हिम्मत सिंह सोलंकी आदि स्काउटर गाइडर उपस्थित रहे। संचालन सचिव स्थानीय संघ कुशलगढ़ दिग्पाल सिंह राठौड़ ने किया आभार सुजीत जोशी ने व्यक्त किया ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now